देर रात तक इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रॉग रूम में जमा होती रही ईवीएम -सफलतापूर्वक मतदान कराकर लौटे कर्मचारियों का स्वागत
उज्जैन। लोकतंत्र के सबसे बड़े महायज्ञ के चौथे चरण में उज्जैन-आलोट संसदीय सीट पर हुए सोमवार को मतदान के बाद देर रात तक इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रॉग रूम में ईवीएम में कैद प्रत्याशियों का भाग्य जमा होता रहा था। सफलता पूर्वक मतदान कराकर लौटे कर्मचारियों का स्ट्रॉग रूम के बाहर तिलक लगाकर स्वागत भी किया गया। उज्जैन-अलोट संसदीय सीट पर भाजपा के अनिल फिरोजिया और कांग्रेस के महेश परमार बीच सीधा मुकाबला था। वैसे दोनों प्रत्याशी के साथ सात अन्य प्रत्याशी भी लोकसभा चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमा रहे थे। सोमवार को सफलतापूर्वक हुए सबसे अधिक मतदान के बाद 2097 मतदान केन्द्रो से शाम 7 बजे बाद मतदान कर्मियों को ईवीएम लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रॉग रूम पहुंचना शुरू हो गया था। जहां जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा भी पहुंच गये थे। शांतिपूर्ण मतदान कराने पर अलग-अलग विभागों से मतदान करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया और ईवीएम को जमा करने की प्रक्रिया शुरू की गई। देर रात तक ईवीएम में कैद प्रत्याशियों का भाग्य स्ट्रॉगरूम में जमा होता रहा। इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के आसपास सुरक्षा के इंतजाम भी किये गये थे। रात 1 बजे तक मतदान कराकर लौटे कर्मचारियों के परिजन भी उन्हे लेने के लिये इंजीनियरिंग कॉलेज के आसपास खड़े दिखाई दिये।