उज्जैन। नागदा के एप्रोच रोड पर रहने वाले मुकेश पिता सरदारसिंह खटाना जाति गुर्जर ने घर के सामने खड़े अली आजम, राजा आलम और फैजान आलम को थूकने से मना किया। जिसके चलते उनके बीच कहासुनी हो गई। तीनों वहां से चले गये और रात 10.30 बजे वापस लौटे। तीनों ने मुकेश के घर में घुसकर हमला कर दिया। लात-घूंसे, लाठी और पंच से किये गये हमले में मुकेश के साथ हितेश गुर्जर, नीरूबाई और शालू बाई घायल हो गये। मामले की खबर मिलते ही पुलिस एप्रोच रोड़ पहुंच गई थी। नागदा थाना पुलिस ने बताया कि हमलावर मौके से भाग निकले थे, जो क्षेत्र के ही रहने वाले है। रात में घायलों का मेडिकल परीक्षण करने के बाद मुकेश गुर्जर की शिकायत पर तीनों के खिलाफ धारा 324, 323, 458, 294, 506, 34 का प्रकरण दर्ज किया है।