पति की तलाश में उप्र से आई शिक्षिका से मारपीट

उज्जैन। निकाह के दूसरे दिन ही छोड़कर गया पति वापस नहीं लौटा तो पत्नी तलाश में उत्तरप्रदेश से उज्जैन आ गई। ससुराल वालों ने मारपीट कर तलाक का दबाव बनाया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरु की है। उत्तरप्रदेश के मुशीपुरा मऊ से पति दानिश पिता अब्दुल रज्जाक खान की तलाश में 4 जनवरी को आई हिना रुमानी माधवनगर थाना क्षेत्र के वैशाली नगर पहुंची तो पति नहीं मिला। ससुराल वालों ने निकाह मंजूर नहीं होना बताकर तलाक देने को कहा। तलाक नहीं देने पर उसके निजी फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए कमरे में रख मारपीट की। उसके बाद रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। अपने साथ हुई मारपीट और मानसिक प्रताडऩा की शिकायत लेकर हिना माधवनगर थाने पहुंची। जहां पुलिस ने शिकायत सुनने के बाद एनआरसी (असंजेय अपराध की सूचना रिपोर्ट) दर्ज कर ली। लेकिन हिना मामले में एफआईआर दर्ज करने और सास शबनम, ससुर अब्दुल रज्जाक, देवर फराहन पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग कर रही है।

Author: Dainik Awantika