जहरीला पदार्थ खाने से 30 वर्षीय युवक की मौत, चल रहा था उपजार

शुजालपुर। शहर के निजी अस्पताल में जहरीला पदार्थ के सेवन से हालत बिगडने पर उपचार के लिए भर्ती कराए गए राजगढ़ जिले का निवासी 30 वर्षीय युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मंडी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल पिता दीप सिंह राजपूत 30 वर्षीय निवासी दुलतारिया पचोर, जिला राजगढ़ निवासी को जहरीला पदार्थ खाने पर उपचार के लिए शुजालपुर के निजी अस्पताल में लाए थे, जिसकी मौत हो गई। मंडी पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर सिविल अस्पताल में मृतक के शव का पी एम करवाया

Author: Dainik Awantika