व्यस्ततम पुलिस चौकी चौराहे पर चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
शुजालपुर। मंडी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की अल सुबह एक प्रतिष्ठान में चोरी की वारदात हुई। इस वारदात का पूरा घटनाक्रम दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। पुलिस की निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में चोरों के होसले लगातार बुलंद हो रहे हैं और एक के बाद एक चोरी की वारदात हो रही है। सोमवार की अलसुबह चोरी की यह वारदात शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र पुलिस चौकी चौराहे पर स्थित संगम कृषि सेवा केंद्र पर हुई। बताया जाता है कि सुबह लगभग 4.30 बजे एक बदमाश में प्रतिष्ठा से सटी हुई सीडियो पर लगी चैनल गेट के ताले को तोड़ा और दुकान के अंदर प्रवेश किया। बदमाश में दुकान में रखें कीमती सामान सहित लगभग 20000 रू नगदीव चांदी के सिक्के चुराए। यह संपूर्ण घटनाक्रम सीसीटीवी कमरे में कैद हुआ, जिसे प्रतिष्ठान संचालक राजेंद्र सिंह ने पुलिस को घटना की सूचना के साथ दिए। बता दे विगत दो माह में लगभग आधा दर्जन स्थानों पर चोरी की वारदातें हो चुके हैं जिसमें लाखों रुपए नगदी व स्वर्ण आभूषण चोरी हुए हैं। इन मामलों को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाश का पता लगाने में पुलिस असफ ल है, नगर में बढ़ती चोरी की वारदात से नागरिकों में भय है।