पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का 10 प्रतिशत कम मतदान
शुजालपुर। देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र के लिए सोमवार को मतदान हुआ। लोकसभा निर्वाचन तहत क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ और लोकतंत्र के इस माहकुंभ में मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। बीती रात हुई बारिश के चलते मौसम में भी ठंडक रही, विधानसभा क्षेत्र शुजालपुर में 75.70 प्रतिशत मतदान हुआ, जो की गत विधानसभा चुनाव से लगभग 9 प्रतिशत कम रहा। लोकसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र शुजालपुर तहत कुल 221360 मतदाताओं में से 167577 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की भागीदारी मतदान में लगभग 10 प्रतिशत कम रही। विधानसभा क्षेत्र में 91338 पुरुषों ने तथा 76239 महिलाओं ने मतदान किया। एसडीम शुजालपुर अर्चना कुमारी एवं एसडीओपी पी एस बघेल सहित अन्य अधिकारी दिनभर पोलिग बुथों पर नजर रख रहे, मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण हुआ। विधानसभा क्षेत्र शुजालपुर के मतदान क्रमांक 91 सुंदरसी में पांच तथा मतदान केंद्र क्रमांक 72 कुलमनखेडी में 6 टोकन निर्धारित समय 6 बजे बाद भी मतदाताओं की उपस्थिति होने पर वितरित किए गए। मतदान केदो पर सुबह-सुबह शाम के बाद कतार रहे देखी गई, दोपहर 1 से 3 बजे के मध्य गर्मी होने के कारण लगभग 10 प्रतिशत मतदान हुआ। बता दें भाजपा ने वर्तमान सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है, जिनका मुकाबला कांग्रेस के राजेंद्र मालवीय से है। लोकसभा के लिए कुल 8 उम्मीदवार मैदान में हैं। कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार ने सुबह लगभग 8 बजे सरस्वती विद्यालय शुजालपुर मंडी स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर कतार में लगकर मतदान किया।
दो मशीन बदली
शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 13 मंगलाज में मांकपोल के दौरान गड़बड़ी आने पर कंट्रोल यूनिट बदली गई। इसी प्रकार मतदान केंद्र क्रमांक 127 धतुरिया पर भी मांकपोल के दौरान गड़बड़ी सामने आने पर बैलेट यूनिट को बदल गया।