मतदान में पुरूषों के मुकाबले 6-10 फीसदी महिलाओं की कम भागीदारी
-लोकसभा निर्वाचन-24,उज्जैन –आलोट संसदीय क्षेत्र
-थर्ड जेंडर में आलोट से 90 प्रतिशत मतदान,उज्जैन दक्षिण से मात्र 10 फीसदी
उज्जैन। लोकसभा निर्वाचन 24 के लिए सोमवार को हुए मतदान में संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्र में पुरूषों के मुकाबले महिलाओं की भागीदारी 6-10 फीसदी कमजोर रही है। संपूर्ण संसदीय क्षेत्र में औसत यह भागीदारी लगभग 9 फीसदी कमजोर रही है,जबकि महिलाओं के अधिक से अधिक मतदान के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को जागरूकता का जिम्मा दिया गया था।
संसदीय क्षेत्र उज्जैन –आलोट में कुल 73.69 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने जिले में मतदान का लक्ष्य 80 फीसदी रखा था। इसके लिए उन्होंने खूद मैदान में उतरकर जमकर मेहनत की और उनके साथ पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने भी कंधे से कंधा मिलाकर मतदान प्रतिशत बढाने के लिए हर संभव कार्य किए।
लाडलियों की भागीदारी कमजोर-
संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्र में मतदान में करीब 6 से 10 फीसदी तक पुरूषों के मुकाबले महिलाओं की भागीदारी कमजोर रही है। इसकी अपेक्षा विधानसभा चुनाव में पुरूषों के मुकाबले महिलाओं के मतदान की भागीदारी का अंतर बहुत कम था। तत्कालीन दौर में इसे लाडली बहनाओं से जोडकर देखा गया था। संसदीय चुनाव में यह अंतर आधे से अधिक बढा है। जिले में पुरूषों के मुकाबले महिलाओं के कमजोर मतदान की स्थिति में नागदा –खाचरौद में 7.87 प्रतिशत,महिदपुर में 7.43,तराना में 8.15,घट्टिया में 9.38, उजजैन उत्तर में 7.89, उज्जैन दक्षिण में 5.67, बडनगर में 9.91 तो आलोट विधानसभा क्षेत्र में 8.56 प्रतिशत कमजोर रहा है।
विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता मतदान किया पुरूष महिला
नागदा खाचरौद 225619 166842 88814 78025
महिदपुर 218768 166842 88813 78026
तराना 189995 145884 77832 68048
घट्टिया 227111 176543 94716 81825
उज्जैन उत्तर 234811 160214 84308 75898
उज्जैन दक्षिण 269549 181075 94380 86694
बडनगर 209080 158037 85137 72897
आलोट 223771 170017 90895 79112
स्त्रोत- जिला निर्वाचन कार्यालय, उज्जैन
थर्ड जेंडर : आलोट में 90 फीसदी मतदान-
संसदीय क्षेत्र में कुल 78 अन्य मतदाता हैं। इनमें से उज्जैन जिले के 7 विधानसभा क्षेत्र में 67 एवं रतलाम जिले के आलोट विधानसभा क्षेत्र में 11 मतदाता थे। सोमवार को हुए मतदान में नागदा-खाचरौंद के 12 मतदाताओं में से 3,महिदपुर के 6 मतदाताओं में से 3, तराना के 6 मतदाता में से 4, घट्टिया के 4 में से 2,उज्जैन उत्तर के 24 में से 8,उज्जैन दक्षिण के 10 में से 01 ,बडनगर के 5 में से 3 और आलोट के 11 में से 10 ऐसे मतदाताओं ने मतदान किया है। आलोट में अन्य ने 90.91 प्रतिशत तो उज्जैन दक्षिण में मात्र 10 प्रतिशत मतदान किया गया है।
स्वीप प्लान महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने चलाया-
खास तो यह है कि जिले में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए जिला पंचायत के माध्यम से स्वीप प्लान का संचालन महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने किया। वे खूद भी मतदाताओं को जागरूक करने मैदान में उतरे लेकिन स्वीप प्लान के तहत उनके जागरूकता वाहन कभी चले कभी नहीं। कभी एक ही जगह खडे रहे। आंगनवाडी की और से इसे काम के बतौर लिया गया और खानापूर्ति के साथ इसे पूर्ण कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पिछले कई निर्वाचन से स्वीप प्लान के काम एक ही ठेकेदार को दिए जा रहे हैं । इसके लिए कई बार फर्म के नाम जरूर तब्दील किए जाते रहे हैं । कोटेशन के मामले में भी ऐसी ही स्थिति बताई जा रही है।