आगरा कैंट-अहमदाबाद के मध्य त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल कल से
-टिकटों की बुकिंग 15 मई, 2024 से शुरू होगी।
उज्जैन।ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नागदा एवं रतलाम स्टेशन पर ठहराव के साथ आगरा कैंट-अहमदाबाद के मध्य त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल खेमराज मीना ने बताया कि गाड़ी संख्या 01919 आगरा कैंट अहमदाबाद स्पेशस्पेशल 16 मई, 2024 से 29 जून, 2024 तक आगरा कैंट से प्रति मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को 23.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(07.35/07.37) एवं रतलाम(08.20/08.30) होते हुए आरंभिक स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान के अगले दिन 14.30 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01920 अहमदाबाद आगरा कैंट स्पेशल 17 मई, 2024 से 30 जून, 2024 तक अहमदाबाद से प्रति बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 17.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(23.33/23.43), नागदा(00.30/00.32) होते हुए आरंभिक स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान के अगले दिन 09.50 बजे आगरा कैंट पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में फतेहपुर सिकरी, रुपवास, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोआ, नागदा, रतलाम, गोधरा, छायापुरी एवं आनंद स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। गाड़ी संख्या 01920 अहमदाबाद आगरा कैंट स्पेशल में टिकटों की बुकिंग 15 मई, 2024 से शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
राऊ-डॉ. अम्बेडकर नगर यार्ड दोहरीकरण के कारण कई ट्रेने प्रभावित-
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के राऊ-डॉ. अम्बेडकर नगर खंड के दोहरीकरण कार्य के तहत प्रस्तावित ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेने निरस्त, शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट होगी।
प्रभावित ट्रेनों में निरस्त ट्रेने:- निम्नलिखित ट्रेने 16 से 31 मई, 2024 तक निरस्त रहेगी
1. गाड़ी संख्या 09198 डॉ. अम्बेडकर नगर इंदौर स्पेशल 2. गाड़ी संख्या 09197 इंदौर डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल 3. गाड़ी संख्या 09542 इंदौर डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल डेमू 4. गाड़ी संख्या 09541 डॉ. अम्बेडकर नगर इंदौर स्पेशल डेमू 5. गाड़ी संख्या 09560 इंदौर डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल डेमू 6. गाड़ी संख्या 09559 डॉ. अम्बेडकर नगर इंदौर स्पेशल डेमू
इंदौर स्टेशन पर/से शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट ट्रेने:-
निम्न ट्रेने इंदौर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी। इस दौरान इंदौर-डॉ. अम्बेडकर नगर- इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी।
1. 15 मई, 2024 से 30 मई, 2024 तक श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 2. 16 मई, 2024 से 31 मई, 2024 तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस 3. 16 मई, 2024 से 31 मई, 2024 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19324 भोपाल डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 4. 16 मई, 2024 से 31 मई, 2024 तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19323 डॉ. अम्बेडकर नगर भोपाल एक्सप्रेस 5. 29 एवं 26 मई, 2024 को कामाख्या से चलने वाली गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 6. 16, 23 एवं 30 मई, 2024 को डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19305 डॉ. अम्बेडकर नगर कामाख्या एक्सप्रेस
7. 14, 21 एवं 28 मई, 2024 को यशवंतपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19302 यशवंतपुर डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 8. 19 एवं 26 मई, 2024 को डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19301 डॉ. अम्बेडकर नगर यशवंतपुर एक्सप्रेस 9. 16 से 31 मई, 2024 तक रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 09348 रतलाम डॉ. अम्बेडकर नगर डेमू स्पेशल 10. 16 से 31 मई, 2024 तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09347 डॉ. अम्बेडकर नगर रतलाम डेमू स्पेशल 11. 16 से 31 मई, 2024 तक रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 09548 रतलाम डॉ. अम्बेडकर नगर डेमू स्पेशल 12. 16 से 31 मई, 2024 तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09547 डॉ. अम्बेडकर नगर रतलाम डेमू स्पेशल 13. 16 से 31 मई, 2024 तक रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 09536 रतलाम
डॉ. अम्बेडकर नगर डेमू स्पेशल 14. 16 से 31 मई, 2024 तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09535 डॉ. अम्बेडकर नगर रतलाम डेमू स्पेशल 15. 16 से 31 मई, 2024 तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09389 डॉ. अम्बेडकर नगर रतलाम डेमू स्पेशल 16. 16 से 31 मई, 2024 तक रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 09390 रतलाम डॉ. अम्बेडकर नगर डेमू स्पेशल 17. 15, 22 एवं 29 मई, 2024 को नागपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12924 नागपुर डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 18. 21 एवं 28 मई, 2024 को डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12923 डॉ. अम्बेडकर नगर नागपुर एक्सप्रेस
इंदौर के अतिरिक्त अन्य स्टेशनों पर शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट होने वाली ट्रेने:-
1. 15 से 30 मई, 2024 तक प्रयागराज से चलने वाली गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा लक्ष्मीबाई नगर से डॉ. अम्बेडकर नगर के मध्य निरस्त रहेगी। 2. 16 से 31 मई, 2024 तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अम्बेडकर नगर प्रयागराज एक्सप्रेस लक्ष्मीबाई नगर
से चलेगी तथा डॉ. अम्बेडकर नगर से लक्ष्मीबाई नगर के मध्य निरस्त रहेगी। 3. 15 से 30 मई, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्जैन से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी। 4. 16 से 31 मई, 2024 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से उज्जैन के मध्य निरस्त रहेगी। 5. 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 मई, 2024 को रीवा से चलने वाली गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्जैन से डॉ. अम्बेडकर नगर के मध्य
निरस्त रहेगी। 6. 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 मई, 2024 को डॉ. अम्बेडकर नगर
से चलने वाली गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर रीवा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा डॉ. अम्बेडकर नगर से उज्जैन के मध्य निरस्त रहेगी। 7. 16, 23 एवं 30 मई, 2024 को डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर पटना स्पेशल लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा डॉ. अम्बेडकर नगर से लक्ष्मीबाई नगर तक निरस्त रहेगी। 8. 17 एवं 24 मई, 2024 को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 09344 पटना डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा लक्ष्मीबाई नगर से डॉ. अम्बेडकर नगर के मध्यनिरस्त रहेगी।