शासकीय संभागीय आईटीआई उज्जैन में प्रवेश प्रारंभ
उज्जैन 14 मई। शासकीय संभागीय आईटीआई उज्जैन में संचालित पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक 8वीं एवं 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी ऑनलाईन वेबसाईट https://dsd.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं और निम्नलिखित व्यवसायों में प्रवेश ले सकते हैं:-
कोपा, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन ,डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, फिटर, टर्नर, आरएसी, मशीनिष्ट, कारपेंटर, पेंटर जनरल, मेशन, वेल्डर, सर्वेयर, ड्राफ्समेन मैकेनिक, स्टेनो हिंदी, ड्राफ्समेन सिविल, टेक्नीशियन मैकाट्रॉनिक्स, फैशन डिजाईनिंग, ड्रेस मेकिंग, आईओटी (स्मार्ट सिटी) में 8 वीं एवं 10 वीं शैक्षणिक योग्यता अनुसार ऑनलाईन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर प्रवेश ले सकते हैं। मैनेजमेंट कोटे के तहत IMC संचालित व्यवसाय में भी प्रवेश उपलब्ध हैं जिनमें प्राथमिकता से प्रवेश लिया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी 20 मई 2024 तक आवेदन किया जाना है विस्तृत जानकारी हेतु वेबसाईट https://dsd.mp.gov.in से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अथवा संस्था में आकर हेल्पडेस्क के माध्यम से समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है । उक्त जानकारी शासकीय संभागीय आईटीआई उज्जैन के प्राचार्य के.एल. सुनहरे के द्वारा दी गई हैं।