मोतीनगर घाट के पास रस्सी के फंदे पर लटका मिला गाय का शव

उज्जैन। इंदौररोड त्रिवेणी के पास मोतीनगर घाट पर मंगलवार शाम रस्सी के फंदे से पेड़ पर लटका गाय का शव मिलने की खबर से हडकंप मच गया। बजरंगदल के कार्यकर्ता पहुंच गये। खबर मिलने पर नानाखेड़ा थाने की टीम पहुंची। गाय मर चुकी थी, जिसे नीचे उतारा गया। मौके पर पशु चिकित्सको की टीम बुलाई गई और पोस्टमार्टम कराया गया। नानाखेड़ा थाना टीआई नरेन्द्र यादव ने बताया कि देर शाम मोतीनगर घाट के पास पेड़ पर बंधी रस्सी से गाय का शव लटका होने की खबर पर पुलिस पहुंची थी। गाय के गले में फंदा था, उसके चारों पैर और मुंह भी रस्सी से बंधा हुआ था। फंदे से गाय को उतारने के बाद पशु चिकित्सको की टीम बुलाई गई और पोस्टमार्टम कराया गया। मामला जांच में लिया गया है। गाय का शव फंदे पर लटका होने का पता चलने पर बजरंगदल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गये थे। वहां गाय मालिक राज चौहान निवासी मोतीनगर भी मौके पर आ गया था। जिसने बताया कि गाय सोमवार शाम से लापता था। वह रोज शाम को लौट आती थी, उसकी तलाश भी गई थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला था। वहीं बजरंग दल के जिला संयोजक ऋषभ कुशवाह ने बताया कि उन्होने प्रशासन से मांग की है कि गाय को फंदे पर लटकाकर मारने वाले दोषियों का पता लगाकर उनके 24 घंटे में उन्हे गिरफ्तार किया जाएं अन्यथा बजरंगदल उग्र आंदोलन करेगा।

Author: Dainik Awantika