ग्रामीण बैंक में नकाबपोशों ने 42 लाख लूटे, 8 घंटे में ही पुलिस ने पकड़े तीन लुटेरे

 

दमोह। जिले के मगरोन थाना अंतर्गत ग्राम फतेहपुर की मध्यांचल ग्रामीण बैंक की शाखा से मंगलवार की रात्रि 42 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने 8 घंटे में ही पांच में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 42 लाख रुपये जब्‍त किए। इस घटना में बैंक की चौकीदार के ही शामिल होने के उपरांत अन्य लोगों के भी भूमिका की जांच की जा रही है। दो की तलाश जा रही है।
घटना के दौरान बैंक में सभी कर्मचारी अधिकारी जा चुके थे
मध्यांचल ग्रामीण बैंक की शाखा में पांच नकाबपोश लुटेरे ने इस घटना को अंजाम दिया। बैंक में केवल गार्ड ही मौजूद था।

बैंक में कोई भी स्थाई गार्ड पदस्थ नहीं था

फतेहपुर निवासी रोहित विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष को चौकीदार के रूप में पदस्थ किया गया था, जो दिन में चपरासी का काम भी करता था। लुटेरों ने रोहित पर चाकू से हमला भी किया जिससे उसके सीने में के आसपास चोट के निशान भी आए हैं। घायल रोहित को हटा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुछ बैंक स्टाफ को भी हिरासत में लिया

फतेहपुर पुलिस द्वारा लूट के मामले में बैंक की चपरासी रोहित विश्वकर्मा और कुछ बैंक स्टाफ को भी हिरासत में लिया है। मंगलवार को बैंक के मैनेजर के अवकाश पर रहने के चलते अन्य कर्मचारियों को इस मामले में पुलिस ने तलब किया है। वहीं जांच के दौरान बैंक के बाहर 100-100 के नोट की दो गड्डियां और बैंक के अंदर 10-10 के नोट की तीन गड्डियां भी पड़ी हुई मिली हैं।