जीरापुर में देशभक्ति जनसेवा में नगर परिषद ने श्रीराम प्याऊ जल सेवा शुरू
राजगढ़। हमारे देश में भरपूर टैलेंट है, टैलेंट की कमी नही है , कभी भी कुछ भी देखने को मिल जाता है मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के नगर जीरापुर में देखने को मिला , गजब का अजूबा वैसे तो कहीं पर ऐसा देखने को नहीं मिलता है की पुलिस चौकी को प्याऊ का रूप दिया गया हो। परंतु आश्चर्यजनक है कि नगर के सबसे व्यस्ततम चौराहा पर विगत 2 वर्ष से अधिक समय पहले पुलिस थाना जीरापुर द्वारा यातायात को व्यवस्थित करने के मूल उद्देश्य से इस मुख्य चौराहे पर पुलिस चौकी का निर्माण किया था। जहां पर बीते समय के दौरान समय-समय पर पुलिस व्यवस्था के तहत आवागमन बाधित होने पर अंकुश लगाया गया। नगर का सबसे व्यस्ततम चौराहा होने से यातायात अवरुद्ध होता रहता है यातायात को व्यवस्थित करने का कार्य पुलिस कर्मियों द्वारा किया जाता रहा है। लेकिन आश्चर्य का विषय है कि इस पुलिस चौकी में श्रीराम प्याऊ जल सेवा नगर परिषद द्वारा मटके रखकर प्याऊ का संचालन किया जा रहा है। तेज गर्मी के चलते पानी की जरूरत सभी को है मगर नगर परिषद द्वारा लोगों की ठंडे पानी से प्यास बुझाने के लिए पुलिस चौकी में मटके रक श्रीराम प्याऊ शुरू कर दिया, इस संबंध में विगत लगभग एक माह पूर्व नगर के पत्रकारों ने थाना प्रभारी जीरापुर के संज्ञान में प्याऊ संचालित होने की जानकारी दी थी जिस पर थाना प्रभारी ने पुलिस चौकी में प्याऊ संचालित नहीं होना चाहिए स्वीकार करते हुए तत्काल हटवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक माह के लगभग होने पर भी पुलिस चौकी का खुला दुरुपयोग किया जा रहा है। क्या जिले के वरिष्ठ अधिकारी इस और ध्यान देंगे ?