प्रदेश में हर मिनट एक संक्रमित : इंदौर में 584 नए पॉजिटिव, भोपाल में फिर कोरोना विस्फोट, एक मौत
ब्रह्मास्त्र भोपाल। प्रदेश में अब हर मिनट एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है। यानी घंटेभर में 60 लोग संक्रमित, 24 घंटे में 1320 केस आए हैं। एक दिन पहले डेढ़ मिनट में एक मरीज मिल रहे थे। इंदौर में बाद अब भोपाल में भी कोरोना का विस्फोट हो रहा है। 24 घंटे में 246 लोग पॉजिटिव मिले हैं। 5936 टेस्ट किए गए थे। एक की मौत भी हुई है। भोपाल में तीसरी लहर में यह दूसरी मौत है। कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.46 प्रतिशत हो गया। एक्टिव केस 637 हो गए हैं।
इंदौर में आज 584 नए मरीज सामने आए। इंदौर में संक्रमण दर अब 6.44 फीसदी पर पहुंच चुकी है, जबकि एक्टिव मरीज 1716 हो गए हैं। एक ही दिन में 138 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जबलपुर में 92 नए मामले सामने आए हैं। सागर में 38 नए मरीज सामने आए हैं। होशंगाबाद में 4 और छिंदवाड़ा में 5 नए केस मिले हैं।
बढ़ती चिंता के बीच एस्मा लागू
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने एस्मा (इसेंशियल सर्विसेस मेंटेनेंस एक्ट) लागू कर दिया है। इसका गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इसके बाद अब डॉक्टर, नर्स सहित स्वास्थ्य से जुड़े सभी कर्मचारी काम करने से इनकार नहीं कर सकते हैं।