खुले में फेंक रहे कचरा पॉलीथिन खा रहे गोवंश
सारंगपुर। खुले में फेंके जा रहे कचरे का समय पर उठाव नहीं हो रहा है। इसमें पॉलीथिन होने से इसे खाकर गोवंश बीमार हो रहे हैं। कई दिन तक कचरा पडा रहने से नागरिकों और आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। सडकों पर फेंके जाने वाले कचरे में सबसे ज्यादा हानिकारक पॉलीथिन शामिल रहती है। पॉलीथिन में खान पान सामग्री लगी रह जाने से कचरे में से पशु इसे खा जाते हैं। इसी से पशुओं में बीमारियां पनप रही हैं। पॉलीथिन बैग पर प्रतिबंध भी है। लेकिन कार्रवाई के अभाव में मानक और अमानक पॉलीथिन धडल्ले से चलन में है। खाद गोदाम वाले रास्ते पर प्रतिदिन कचरे का ढेर लग रहा है। शहर में कई स्थानों पर पॉलीथिन की दुकानें सजी हुई है जिनमें जमकर पॉलीथिन की खरीदी-बिक्री हो रही है। जिसके बाद बाजार में इसका धडल्ले से उपयोग हो रहा है। जिसके बाद उन्हें सड़को पर फेंका जाता है और फिर उन्हें मवेशी खाते है।