ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें: कलेक्टर

 

उज्जैन।जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें। पेयजल संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएं। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश  दिए।

उन्होंने  कहा कि पेयजल संबंधी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण किया जाएं। सड़क रेस्टोरेशन का कार्य भी तेजी से किया जाए। ताकि बारिश के दौरान रेस्टोरेटेशन में किसी प्रकार की समस्या न आएं। अभियान चलाकर सड़क रेस्टोरेशन किया जाए। पेयजल व्यवस्थाओं के संबंध में पंचायत से अमले से समन्वय बनाकर कार्य करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत , कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बी आर उईके सहित पीएचई के एसडीओ और इंजीनियर उपस्थित रहें।