एडीपीओ और सेवानिवृत्त प्रोफेसर के मकान में चोरी की वारदात
उज्जैन। शहर से बाहर गये एडीपीओ और सेवानिवृत्त प्रोफेसर के मकान में मंगलवार-बुधवार रात चोरी की वारदात होना सामने आया है। मामले की खबर मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस दोनों स्थानों पर जांच के लिये पहुंची थी।नानाखेड़ा थाना एएसआई राजेश जाट ने बताया कि बुधवार सुबह महाकाल वाणिज्य केन्द्र में माधव साइंस कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रोफेसर बसंत कोसकर के मकान के ताले टूटे होने की खबर मिलने पर जांच के लिये मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान सामने आया कि वृद्ध बसंत कोसकर अपनी पत्नी के साथ मंगलवार दोपहर को ही जबलपुर के लिये गये है। उनका पुत्र भी शहर से बाहर रहता है। आसपास के लोगों ने उन्हे चोरी की खबर दी थी। जिसके बाद मौके पर रिश्तेदार और परिचित पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि घर में चांदी के बर्तन और कुछ नगदी के साथ कीमती सामान रखा था। एएसआई जाट के अनुसार परिवार के आने पर ही चोरी गये सामान का पता चल पायेगा। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में ही दूसरी चोरी की वारदात त्रिवेणी हिल्स में रहने वाले एडीपीओ सोनी कौशिक के यहां होना सामने आया। प्रधान आरक्षक पियुष मिश्रा ने बताया कि खबर मिलने पर जांच के लिये मौके पर पहुंचे थे। कौशिक परिवार सोमवार को इंदौर गया था, उनके लौटने पर ताला टूटा मिला। परिवार ने घर का सामान चैक करने के बाद चोरी गये माल की जानकारी देने की बात कहीं है। एक ही रात में हुई दो चोरी की वारदात को लेकर नानाखेड़ा टींआई नरेन्द्र कुमार यादव कहना था कि वारदात को अंजाम देने वालों का पता लगाना शुरू कर दिया गया है। जल्द ही पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।