आउटसोर्स बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट

उज्जैन। छत्री चौक पर लूटमार सेल के पास लगी विद्युत डीपी में आग लग गई थी। खबर मिलने पर बिजली विभाग का आउटसोर्स कर्मचारी लाइनमेन रफीक अहमद पिता मोहम्मद खां निवासी अमरपुरा मौके पर पहुंचा। जहां डभ्पी के आपास ठेलों और फुटपाट पर दुकाने लगी थी। लाइनमेन ने दुकान का सामान हटाने के लिये कहा तो उसके साथ एक दुकानदार ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मामला खाराकुआ थाने पहुंचने पर पुलिस ने लाइनमेन की शिकायत पर मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाला दुकान संचालक मौके से भाग निकला था।

Author: Dainik Awantika