परिवार खाटूश्याम गया था बदमाशों ने तोड़ दिया नकुचा
उज्जैन। पुजारी का परिवार खाटूश्याम दर्शन के लिये गया था। दूसरे दिन ही पड़ोसी ने दरवाजे का नकुचा टूटा होने की सूचना दी। परिवार लौटकर आया तो पता चला कि लाखों के आभूषण और नगदी चोरी हुई है। पुलिस ने जांच के बाद बदमाशों की तलाश शुरु की है। बुधवारिया स्थित शनि मंदिर में पुजा-अर्चना करने वाले पुजारी दीपक जोशी का परिवार 2 दिन पहले राजस्थान में खाटूश्याम के दर्शन करने के लिये गया था। अवंतिपुरा स्थित मकान पर ताला लगा था। गुरुवार सुबह पड़ोसी ने दरवाजे पर लगा नकुचा टूटा और ताला लटका देखा तो दीपक जोशी को जानकारी दी। देर रात परिवार वापस लौट आया और जीवाजीगंज थाना ने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। रात में ही पुलिस जांच के लिये मौके पर पहुंची। घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था, गोदरेज की अलमारियां खुली हुई थी। पुजारी परिवार के अनुसार चोरों ने डेढ़ लाख से अधिक के सोने-चांदी से बने आभूषण और 20 हजार रुपये नगद चोरी किये है। पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का सुराग तलाशने के लिये क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखना शुरु किये है। शुक्रवार को फिगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम भी जांच के लिये पहुंची थी।