पीओके से आई 35 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
दैनिक अवन्तिका इंदौर
इंदौर नारकोटिक्स विंग ने पाक अधिकृत कश्मीर से सप्लाई की गई 35 लाख रु. की एमडी ड्रग्स पकड़ी है। टीम ने तस्करों का पीछा किया तो उन्होंने सिपाहियों की आंखों में मिर्ची झोंकी और दो को हाथ पर काटा भी। पर पुलिस ने सलीम पिता फेजू खान निवासी बेडाई कसरवाद और शाहरुख पिता अजीत मुंडा निवासी बिष्ठान (खरगोन) को दबोच लिया।
इंदौर नारकोटिक्स विंग के डीआईजी महेश चंद जैन के निर्देश पर टीआई प्रवीण ठाकरे की टीम ने यह कार्रवाई की। विंग ने गांव से ही पीछा करके उन्हें इंदौर रोड स्थित कसरावद कब्रिस्तान छोटा नाका के पास घेर लिया और इंदौर ले आए। एसआई वरसिंह खरड़िया के मुताबिक आरोपियों ने कबूला कि उन्हें जम्मू-कश्मीर का एक ट्रक ड्राइवर माल देकर जाता है। वह पीओके से माल लाता है। इसके बाद इसे इंदौर में सप्लाई किया जाता है। अब टीम उस ट्रक ड्राइवर को भी तलाश रही है।