रबी उपार्जन में अब तक 1030.82 करोड का भूगतान

 

 

उज्जैन। रबी उपार्जन के जिले में गेहूं विक्रय के लिए 99,443 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है, जिसमें गुरुवार तक समर्थन मूल्य पर 188  उपार्जन केंद्रों पर 53351 किसानों से 435754.05 मे. टन गेहूं खरीदा गया है जिसका मूल्य रु.1045.28 करोड़  है, जिसमें से रु.1030.82 करोड़ की राशि का भुगतान किसानों को गुरूवार तक किया जा चुका है।

यह जानकारी रबी उपार्जन समीक्षा बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को गुरूवार को दी गई है।

उन्होंने विस्तार से समीक्षा की और उपार्जन सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी  20 मई तक की जायेगी। इसी के साथ श्री सिंह ने पंजीकृत किसानों से अनुरोध किया कि गेहूं विक्रय की अंतिम तिथि से पूर्व अपना स्लॉट बुक कराकर नजदीकी उपार्जन केंद्र पर अपनी उपज को विक्रय करें । बैठक में उपार्जन से संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।