कालभैरव मंदिर के बाहर पार्किंग में खूब चले बेल्ट-पत्थर,कपडे फाडे हरियाणा –गुजरात के श्रद्धालुओं में जमकर जुतम-पैजार -न थाना से पुलिस पहुंची और न चौकी के जिम्मेदारों ने अपना फर्ज अदा किया
उज्जैन। गुरूवार अपरांह में काल भैरव मंदिर के बाहर पार्किंग के पास हरियाणा और गुजरात के श्रद्धालुओं में जमकर जुतम पैजार हुई। इस दौरान दोनों पक्षों के युवाओं ने जमकर बेल्ट-पत्थर चलाए और लडाई के दौरान एक दुसरे के कपडे भी फाड डाले । जमकर इस जुतम पैजार को देखने के लिए अच्छा खासा हुजुम लग गया। सूचना के बाद भी न तो थाना पुलिस यहां पहुंची और न ही चौकी के जिम्मेदारों ने अपना फर्ज अदा किया।जानकारी जो सामने आई है उसके मुताबिक दोनों पक्षों के श्रद्धालुओं का विवाद मंदिर में लगी लाईन के दौरान ही शुरू हो गया था। यह विवाद दर्शनों के बाद बाहर आने पर और गहरा गया। गहराए विवाद में गुजरात के दल के एक श्रद्धालू को हरियाणा दल के एक युवा श्रद्धालू ने गाली दी और उसके बाद तो दोनों पक्ष के युवा आमने सामने हो गए। दोनों तरफ से ही प्रारंभिक रूप से गाली गलौज की गई उसके बाद तो बेल्ट-पत्थर चलाए गए। आपस में गाली गलौज और झूमाझटकी के दौरान एक दुसरे के कपडे तक फाड दिए गए। जान से मारने की धमकी तक दी जाती रही। बाद में थक हार कर दोनों पक्ष ही अलग हो गए ओर उन्हें उनके ही दल के सदस्य खींच ले गए।सब तमाशबीन बने-मंदिर के बाहर हुए इस विवाद को देखने के लिए हुजुम लग गया। इस दौरान मंदिर के सुरक्षाकर्मी और काल भैरव पुलिस चौकी पर इसकी सूचना दी गई लेकिन किसी ने भी विवाद में हस्तक्षेप कर मामले को शांत करने की कोशिश नहीं की। यहां तक की कुछ जागरूकों ने इसकी सूचना डायल 100 और स्थानीय थाना पुलिस को भी दी लेकिन काफी देर तक चले विवाद में मारपीट,जूतम-पैजार के दौरान विवाद स्थल पर कोई नहीं पहुंचा ।कालभैरव मंदिर के बाहर अखाडा बना-कालभैरव मंदिर के बाहर आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है। इससे पूर्व यहां शराब और प्रसाद बेचने वालों ने मुंबई से आए श्रद्धालू परिवार और महिलाओं से मारपीट करते हुए अभद्र व्यवहार किया था। इसके बाद प्रशासन एवं पुलिस ने यहां का अवैध अतिक्रमण हटाते हुए कार्रवाई की थी। इसके बाद भी यहां बराबर पार्किंग के नाम पर छोटे मोटे विवाद हुए हैं। क्षेत्रीय जरायमपेशा युवक यहां अवैध रूप से वसूली का काम करने से बाज नहीं आ रहे हैं। स्थानीय पुलिस इससे परे चौकी तक ही सिमटी हुई है।