शेयर मार्केट-क्रिप्टो करंसी में हुआ था नुकसान सुसाइड नोट लिखकर सीमेंट-सरिया कारोबारी ने लगाई फांसी
उज्जैन। सीमेंट-सरिये का कारोबार करने वाले 2 बच्चों के पिता का गुरूवार सुबह साड़ी के फंदे पर लटका शव मिला। नींद से नहीं जागने पर पत्नी उठाने के लिये पहुंची थी। कारोबारी सीमेंट-सरिये के साथ शेयर मार्केट के साथ अन्य बिजनेस भी करता था। पुलिस को सुसाइड मिला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
दशहरा मैदान जीडीसी कॉलेज मार्ग पर रहने वाले सुनील देवड़ा का 35 वर्षीय पुत्र निशांत युवा कारोबारी था, उसकी तीन बत्ती चौराहा पर सीमेंट सरिये की दुकान थी। 2 बच्चों का पिता निशांत गुरूवार सुबह नींद से नहीं जागा तो पत्नी रूपाल उसे जगाने के लिये पहुंची। निशांत कमरे में फंदे पर लटका दिखाई दिया। चिख सुनकर परिवार कमरे में पहुंचा। निशांत को फंदे से उतारा गया और निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन काफी देर हो चुकी थी। फांसी लगाने से मौत होने की खबर मिलने पर एसआई सलीम खान पहुंचे। शव जिला अस्पताल लाया गया। मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि निशांत ने सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें लिखा गया है कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं, इसका कोई भी जिम्मेदार नहीं है। पुलिस ने परिजनों से सुसाइड नोट लिया जांच के लिये लिया है। जानकारी यह भी सामने आई कि युवा करोबारी सीमेंट सरिये के साथ अन्य बिजनेस भी करता था, वह शेयर मार्केट से जुडा था और क्रिप्टो करंसी के चक्कर में था। उसे करोड़ो का नुकसान हो चुका था, जिसके चलते तनाव में रहता था। टीआई राकेश भारती ने बताया कि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी। उसके बाद ही पता चलेगा कि निशांत ने सुसाइड क्यों किया है। 2 बहनों के इकलौते भाई ने की आत्महत्या मक्सीरोड विधायक नगर में रहने वाले 2 बहनों के इकलौते भाई शशी पिता कन्हैयालाल मिमरोट 25 वर्ष ने बुधवार रात कमरे में जाने के बाद दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। खबर मिलने पर पंवासा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। परिजनों ने बताया कि मैजिक चलता था, रात 9 बजे घर आया था उस दौरान मां गीता मोबाइल पर रिश्तेदार से बात कर रही थी। शशी बोला फ्रेश होकर आता हूं। जब काफी देर हो गई तो मां उसने देखने पहुंची। वह कमरे में लटका हुआ था। मामले को लेकर पंवासा थाना एसएचओ रविन्द्र कटारे ने बताया घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक अविवाहित था। परिजनों ने भी ऐसी कोई वजह नहीं बताई है, जिससे फांसी लगाकर आत्महत्या के पीछे का कारण सामने आ सके।