इंदौर से दुबई उड़ान में ओवर बुकिंग,9 यात्रियों को नहीं मिली जगह, हंगामा
इंदौर। इंदौर से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की गुरुवार-शुक्रवार देर रात दुबई जाने वाली उड़ान में क्षमता से अधिक यात्रियों की बुकिंग कर दी गई। बुकिंग करवा चुके सभी यात्री एयरपोर्ट भी पहुंच गए। बाद में आने वाले नौ यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने के बाद जानकारी मिली कि विमान की सभी सीटें भर चुकी हैं, अत: आपको एक सप्ताह बाद यात्रा करनी होगी।
इस पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया। यह हंगामा देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार मध्य रात्रि में हुआ। रात्रि 12.40 बजे दुबई जाने वाली उड़ान में क्षमता से अधिक यात्रियों की बुकिंग होने से जब नौ यात्रियों को विमान में सीट नहीं मिली, तो उन्होंने आक्रोश जताया।
दरअसल, दुबई यात्रा के लिए विमान में 187 यात्रियों ने बुकिंग कराई थी, लेकिन दुबई से आए विमान की क्षमता 178 यात्रियों की ही थी। इस वजह से नौ यात्रियों को सीट नहीं मिल सकी। हंगामा कर रहे यात्रियों को विमान कंपनी ने पूरा पैसा रिफंड करने या फिर से बुकिंग करवाने का विकल्प दिया।
गौरतलब है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई उड़ान प्रत्येक गुरुवार को 10.30 बजे दुबई से इंदौर पहुंचती है और वापसी में यही विमान यात्रियों को लेकर रात्रि 12.40 बजे दुबई के लिए उड़ान भरता है। विगत सप्ताह दुबई जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान इंदौर में खराब हो गया था। तब सभी यात्रियों को होटल में ठहराते हुए दूसरे दिन अन्य विमान बुलाकर दुबई भेजा गया था।
इनका कहना है–
दुबई के लिए 187 यात्रियों की बुकिंग हुई थी, लेकिन दुबई से छोटा 178 सीटर विमान आने की वजह से कुछ यात्रियों को सीट नहीं मिल सकी। ऐसे नौ यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा वापस किया गया है। – दीपक भाटिया, मैनेजर, एयर इंडिया एक्सप्रेस