छिंदवाड़ा, धार-इंदौर में बारिश

दैनिक अवन्तिका भोपाल

मध्यप्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। छिंदवाड़ा के मोर डोंगरी में चली तेज हवाओं की वजह से मकानों की चद्दर उड़ गई। एक पेड़ धराशायी हो गया, जिससे यातायात बाधित रहा। वहीं, शुजालपुर, सेंधवा (बड़वानी) में भी तेज बारिश हुई। जबकि धार और इंदौर जिले में भी हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में कई जिलों में बारिश, आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। विदिशा के उदयगिरि, राजगढ़, धार के मांडू में मध्यम गरज के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है।

Author: Dainik Awantika