महाकाल वाणिज्य में एक परिवार की 2 दुकानों में लगी आग
उज्जैन। महाकाल वाणिज्य केन्द्र में रहने वाले धवन परिवार की 2 दुकानों में गुरूवार-शुक्रवार रात 1 बजे आग लग गई। फायर फायटर ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि महाकाल वाणिज्य केन्द्र में रहने वाले धवन परिवार के अविनाश और उनकी पत्नी रेखा 2 मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर अवि कम्प्यूटर और सोनवी कलेक्शन के नाम से दुकान संचालित करते है। रात 1 बजे पास-पास बनी दोनों दुकानों में आग लग गई थी। पड़ोसियों ने धवन परिवार को आगजनी से अवगत कराया और पुलिस के साथ फायर बिग्रेड को सूचना दी। कुछ देर में एक फायर फायटर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। अविनाश धवन ने बताया कि दुकान के रखे कम्प्यूटर सिस्टम के साथ उपकरण जले है। पत्नी की दुकान में साड़ी और सूट रखे थे, जो आग में स्वाहा हुए है। करीब 12 से 15 लाख का नुकसान हुआ है।
लगातार हो रही आगजनी की घटना
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से लगातार आगजनी की घटना हो रही है। 2 दिन पहले तीन बत्ती चौराहा पर इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में भीषण आग लगी थी। जिस पर काबू पाने में 3 घंटे लग गये थे। वहीं बुधवार को ग्राम जैथल में गुरूप्रसाद कोल्ड फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड हुआ था। आग शुक्रवार शाम तक नहीं बुझ पाई थी। मंगलवार को गोंदिया ट्रेचिंग ग्राउंड में लगी आग पर काबू पाने में 50 से अधिक टेंकर पानी लग गया था। आगजनी की घटना महिदपुर के ग्राम जगोटी स्थित एक मकान में हुई थी। जिसमें 100 क्विंटल लहसुन जलकर खाक हो गया था। गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाएं काफी बढ़ जाती है।