आधे घंटे की तलाश के बाद मिले स्टॉप डेम से निकाले नाबालिगों के शव -दोस्तों के साथ नहाने पहुंचे थे, ग्रामीणों ने निकाले शव
महिदपुर/उज्जैन। महिदपुर के निर्माणाधीन स्टॉप डेम में शुक्रवार को 2 नाबालिग भाईयों की डूबने से मौत हो गई। दोनों तीन दोस्तों के साथ नहाने पहुंचे थे। हादसे के बाद दोस्तों ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी लोगों को दी। डूबे नाबालिगों के शव स्टॉप डेम निर्माण में लगे मजदूरों और ग्रामीणों ने आधे घंटे की तलाश के बाद बाहर निकाले। नाबालिग भाईयों की मौत से गांव का माहौल गमगीन हो गया था। महिदपुर टीआई राजवीरसिंह गुर्जर ने बताया कि ग्राम हरबाखेड़ी में क्षिप्रा नदी बैराज पर नया स्टॉप डेम बनाया जा रहा है। जहां एक हिस्से में काफी पानी एकत्रित है। दोपहर 1 बजे के आसपास हरबाखेड़ी में रहने वाले एक ही परिवार के 2 चचेरे भाई विजयपाल पिता सुरपालसिंह राजपूत 16 वर्ष और लाखन पिता लालसिंह राजपूत 14 वर्ष 3-4 दोस्तों के साथ डेम में नहाने के लिये पहुंचे थे। दोनों को तैराना नहीं आता था। वह नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गये। उन्हो डूबता देख दोस्तों ने आसपास काम कर रहे लोगों को जानकारी दी और भागकर गांव में पहुंचे। जहां ग्रामीणों और परिजनों को दोनों के डूबने की बात से अवगत कराया। परिजन और ग्रामीण स्टॉप डेम पहुंचे। जहां उनकी तलाश शुरू की गई। स्टॉप डेम निर्माण में लगे मजदूरों ने भी दोनों की तलाश में ग्रामीणों की मदद की। करीब आधे घंटे की तलाश के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। उनकी मौत हो चुकी थी। शव जिला अस्पताल लाये गये। जहां पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने बताया कि विजयपाल कक्षा 9 वीं का छात्र था, वहीं लाखन कक्षा 7 वीं का विद्यार्थी था। दोनों का परिवार खेती किसानी का काम करते है। बताया जा रहा है कि स्टॉप डेम निर्माण के दौरान वहां गहरे गड्डे हो गये है, जिसके चलते हादसों का खतरा बना हुआ है।