मोबाइल लोकेशन से 12 घंंटे में आरोपियों तक पहुंची पुलिस रात में किसान की हत्या के बाद सुबह घटनास्थलपहुंचा था आरोपी
उज्जैन। ग्राम सुमराखेड़ी में हुई किसान की हत्या को 2 युवको ने योजना बनाकर अंजाम दिया था। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर दोनों को 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। रात में की गई हत्या के बाद सुबह शव मिलने की खबर पर एक आरोपी घटनास्थल तक पहुंचा था। उसके बाद लगातार पुलिस की कार्यशैली पर नजर रख रहा था।माकडोन थाना क्षेत्र से 8 किलोमीटर दूर सुमराखेड़ी में गुरूवार सुबह बाखडिया तालाब के पास खेत पर किसान रामलाल परिहार 60 वर्ष की रक्त रंजीत लाश मिली थी। धारदार हथियार से किसान की नृशंस हत्या की गई थी। पुलिस ने मृतक के पुत्र और गांव के चौकीदार अशोक परिहार की शिकायत पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। घटनास्थल से कोई साक्ष्य नहीं मिलने पर तकनीकी साक्ष्यों पर काम शुरू किया गया। घटनास्थल के आसपास की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई। 12 घंटे बाद सुमराखेड़ी में रहने वाले सुरेश पिता कन्हैयालाल 22 वर्ष को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसके साथ दिनेश पिता नाथुलाल मोंगिया 20 वर्ष भी हत्या में शामिल होना सामने आ गया। हत्या की वजह तलाशने पर उन्होने बताया कि रामलाल पहले गांव का चौकीदार था। अब उसका पुत्र गांव में चौकीदारी करता है। कुछ दिन पहले सुरेश के पिता को रामलाल के छोटे बेटे राजपाल विवाद होने पर थप्पड़ मार दिये थे। दिनेश को कुछ समय पहले रामलाल ने उसके खेत से सब्जी तोड़ने पर डंडे से मारपीट की थी। दोनों मारपीट का बदला लेना चाहते थे। जिसके चलते योजना बनाकर हत्या कर दी। शुक्रवार को पुलिस कंट्रोलरूम पर ग्रामीण एएसपी पल्लवी शुक्ला ने मामले का खुलासा किया और बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से 2 दिन की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया है। दोनों से हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद की जाना है। वहीं हत्या के बाद झाडियों में फेंकी गई खून लगी बनिया जप्त की जाएगी। दोनों ने ऐसे बनाई थी मारने की योजना हत्या के आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 15 मई की रात उन्हे सुमराखेड़ी से 12 किलोमीटर दूर ग्राम चिकली में आयोजित शादी में जाना था। शाम को दोनों शादी में पहुंचे। जहां पहले शराब पी। उसके बाद नाच-गाना किया। दोस्तों से मोबाइल पर वीडियो बनवाएं। रात 10.30 बजे बाइक से सुमराखेड़ी लौटे। उन्हे पहले से पता था कि रामलाल खेत पर सोता है वह सीधे खेत पर आये। जहां कुछ दूरी पर बाइक खड़ी करने के बाद सुरेश ने अपना सफेद शर्ट उतारा। खटिया पर सो रहे रामलाल की गर्दन पर चाकू से वार किया। उसने उठकर भागने का प्रयास किया। दिनेश ने पकड़ लिया। सुरेश ने ताबातोड़ चाकू से अनगिनत वार कर दिये। उसके बाद खेत पर ही खून से लथपथ हाथ धोएं। बनिया पर खून लग चुका था, जिसे उतारा और शर्ट पहनकर फिर से चिकली शादी में पहुंच गये। जहां से रात 3 बजे वापस लौटे। घर आने के बाद सुबह दिनेश अपनी साली की शादी होने पर तराना चला गया। सुबह रामलाल का शव मिलने पर सुरेश भी उसके खेत पर देखने पहुंचा। उसने पुलिस की कार्यशैली पर नजर रखना शुरु किया, वहीं ग्रामीणों से पुलिस के संबंध में जानकारी लेता रहा।