अवकाश का समय गलत, मांग नहीं मानी तो कोर्ट परिसर में काले झंडे लगाएंगे वकील
इंदौर। ग्रीष्मकालीन अवकाश जून माह में रखने के विरोध में इंदौर अभिभाषक संघ ने जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में लाल और काली पट्टी बांधकर कार्य किया और विरोध प्रदर्शन किया। इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्य न्यायाधिपति द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश आगामी 2 जून से 28 जून तक का आदेश दिया गया है।
वकीलों का कहना है कि सामान्य रूप से जून माह के दूसरे सप्ताह से वर्षा का दौर शुरू हो जाता है। ऐसे में अधिवक्ताओं को इस अवकाश का लाभ नहीं मिल सकेगा, जिसका विरोध किया जा रहा है। जो अधिवक्ता काला कोट पहने हुए है उन्हे लाल पट्टी और जो सफेद कपड़ों में है उन्हे काली पट्टी बांध कर विरोध स्वरूप कार्य का निर्वहन किया जा रहा है। संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा की यदि उनकी मांग नही मानी गई तो आगामी समय में वह कोर्ट परिसर में काले झंडे भी लगाएंगे और विरोध बढ़ सकता हैं। इंदौर जिला न्यायालय परिसर में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने नारेबाजी भी की और विरोध प्रदर्शन किया।