साइबर तहसील में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करें

 

-डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल सेंटर से पटवारियों, जिला अस्पताल और शिकायतों की निगरानी की जाएं

 

 

 

उज्जैन। साइबर तहसील में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने समस्त तहसीलदारों को दिए हैं। शनिवार को कलेक्टर ने प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित बैठक में विभिन्न समसामयिक विषयों की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि साइबर तहसील में प्राप्त आवेदनों में तामिली और रिपोर्ट्स लंबित न रहें।

उन्होंने निर्देश दिए कि डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्रोल रूम से पटवारियों को फोन लगाएं जाएं। यह देखे कि पटवारियों द्वारा अज्ञात नंबर से फोन उठाए जा रहे हैं या नहीं। साथ ही नामांतरण, बटवारा आदि राजस्व प्रकरणों में संबंधित पटवारी द्वारा किए गए कार्य की जानकारी भी ली जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत , अपर कलेक्टर महेंद्र कवचे सहित सभी एसडीएम तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

 

अस्पताल के रैफर पर कंट्रोल सेंटर की नजर-

कंट्रोल रूम से जिला अस्पताल में होने वाले रेफरल की भी निगरानी करें। संबंधित मरीज के परिजनों से दूरभाष पर उनके द्वारा अस्पताल से किए रेफर के कारण की भी जानकारी लें। ताकि अनावश्यक रेफर किए जाने की प्रवृति पर अंकुश लगाया जा सकें।

मतगणना तैयारियों की समीक्षा-

कलेक्टर ने  4 जून को होने वाली लोकसभा निर्वाचन की मतगणना की तैयारियों की भी विस्तार से समीक्षा की और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में लंबित शिकायतों की भी तहसीलवार समीक्षा की और प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।