केडी गेट क्षेत्र का सर्वे हुआ 23 धार्मिक स्थल हटाए जाएंगे – सड़क के बीच में आ रहे चार को पूरा हटाकर अलग स्थानांतरित किया जाएगा
दैनिक अवंतिका उज्जैन। केडी गेट से इमली तिराहे तक के चोड़ीकरण में आने वाले धार्मिक स्थलों को हटाया जाएगा। शनिवार को एसडीएम ने केडी गेट क्षेत्र का सर्वे करवाया और 23 ऐसे धार्मिक स्थलों को चिन्हित किया गया है जिनको हटाया जाएगा। इनमें से चार ऐसे धार्मिक स्थल है जो बीच सड़क पर स्थित है उन्हें पूरा हटाकर अलग जगह स्थानांतरित किया जाएगा।इसके अलावा अन्य धार्मिक स्थलों का भी आगे का हिस्सा हटाया जाएगा। कौन-कौन से धार्मिक स्थल कितने हटाए जाएंगे। इसके लिए अधिकारियों ने शनिवार को क्षेत्र का सर्वे करवाया है और इसकी लिस्ट तैयार की है। ताकि इस मार्ग के चौड़ीकरण का मूल उद्देश्य हल हो सके और सेंट्रल लाइट लग सके। इसके अलावा 20 ऐसी गैलरी चिन्हित की गई है जिन्हें भी हटाया जाएगा। नगर निगम के उपयंत्री मनोज राजवानी ने बताया कि केडी गेट चौराहे से इमली तिराहे तक के चौड़ीकरण में आने वाले धार्मिक स्थल हटाए जाएंगे। शनिवार को केडी गेट क्षेत्र का सर्वे किया गया है और 23 धार्मिक स्थलों को चिन्हित किया गया है। जिनमें से कुछ धार्मिक स्थल के आगे का हिस्सा हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इनमें से चार ऐसे धार्मिक स्थल है जो सड़क के बीच में आ रहे है ऐसे धार्मिक स्थलों को पूरा हटाया जाएगा और उन्हें अलग स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा। क्षेत्र का सर्वे कर लिस्ट तैयार की गई है जो कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को सोपीं जाएगी। उसके बाद धार्मिक स्थल को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। कुछ दिनों में पूरा प्लान बनाकर धार्मिक स्थलों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।पिछले कई दिनों से केडी गेट चोड़ीकरण का काम बंद पड़ा था। लेकिन मंगलवार से वापस शुरू होने की संभावना है। ताकि इस मार्ग के चोड़ीकरण का मूल उद्देश्य हल हो सके। केडी गेट चोड़ीकरण के कार्य को शुरू हुए एक वर्ष हो चुका है। लेकिन अड़चन के चलते कई बार यहां का कार्य रुक जाता था।
20 गैलरी भी टूटेगी
केडी गेट क्षेत्र की 80% सड़क बनकर तैयार हो चुकी है। इसके अलावा नाली व अन्य कार्य भी हो चुके हैं अब सेंट्रल लाइट का काम करना है। लेकिन इसलिए कई दिनों से यह काम बंद पड़ा है। क्योंकि जब तक इस मार्ग के धार्मिक स्थल नहीं हटते हैं तब तक यहां सेंट्रल डिवाइड नहीं बन सकता है। इसके अलावा विद्युत पोल लगाने के कार्य में रोड़ा बन रही 20 गैलरी को भी चिन्हित किया गया है। जिनको तोड़ने की कार्रवाई भी जल्द की जाएगी। इसके बाद यहां के अन्य अधूरे पड़े कार्य भी पूरे हो जाएंगे और जल्द ही सेंट्रल लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी इसके अलावा विद्युत पोल लगाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा।