बोलेरो पिकअप में भरा था चोरी किया 2.68 लाख का सरिया -बेचने की फिराक में थे बदमाश, टायर चोरी पकडा था
उज्जैन। बोलेरो पिकअप में चोरी किया सरिया भरा होने की खबर मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की और ग्राम पदमाखोरिया के पास से पिकअप को रोक उसमें सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने 15 दिन पहले निर्माणाधीन मकान से सरिया चोरी किया था। पुलिस ने बदमाशों के एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया, जिसके साथ मिलकर ट्रक के चार टायर चोरी की वारदात भी की थी। झारड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मकला में रहने वाले ट्रक ड्रायवर अखलाक पिता अली हुसैन मुल्तानी ने कुछ दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी कि 11-12 मई की रात उसके घर के बाहर खड़े ट्रक में रखे चार नये टायर 60 हजार कीमत के बदमाश चोरी कर ले गये है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू की थी। 2 दिन पहले पुलिस ने जितेन्द्र पिता भंवरलाल, गोविंद पिता रामचंद्र, श्यामलाल पिता पदम बागरी निवासी ग्राम पदमाखोरिया और मोहम्मद इरशाद पिता शैजाद खान निवासी नई आबादी झारड़ा को गिरफ्तार किया। बदमाशों से चारों टायर बरामद किये गये। चारों से पूछताछ में मोहम्मद इरशाद ने बताया कि तीनों साथियों ने 1 मई को झारडा के इंदौररोड स्थित निर्माणाधीन मकान से 2.68 लाख से अधिक का सरिया चोरी किया था। उक्त वारदात में वह शामिल नहीं था, लेकिन सरिया बेचने की फिराक में साथ है। पुलिस को सरिया चोरी होने की शिकायत आवेदन देकर गणपतसिंह ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने उक्त चोरी का सुराग मिलने पर गणपत की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर चारों से सरिया बरामदगी के प्रयास शुरू किये। पुलिस उन्हे पदमाखोरिया लेकर पहुंची, जहां से बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 13 झेडडी 9878 में भरा सरिया बरामद हो गया। पुलिस ने पिकअप सहित सरिया बरामद किया और थाने लेकर आई। दोनों वारदातों को खुलासा होने पर चारों बदमाशों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।