हिरासत में आरक्षक पर हमला करने वाला दुल्हे का पिता-डीजे की आवाज कम करने पर हुआ था विवाद
उज्जैन। पानबिहार में शुक्रवार-शनिवार रात बारात में डीजे की आवाज कम करने पहुंचे आरक्षक पर दुल्हे के पिता और बारात में शामिल युवको ने हमला कर दिया था। शनिवार शाम पुलिस ने माकडोन से दुल्हे के पिता को हिरासत में ले लिया। जिससे पूछताछ कर हमले में शामिल अन्य युवको के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पानबिहार में प्रकाश मोंगिया के यहां माकडोन से कमल भाटी (मोंगिया) अपने पुत्र की बारात लेकर शुक्रवार को पहुंचा था। रात 10.30 बजे बारात निकल रही थी। जिसमें क्षमता से तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। पानबिहार चौकी और अस्पताल के बीच से बारात के निकलने पर पुलिस को तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत मिली। जिस पर आरक्षक शैलेन्द्रसिंह धाकड़ आवाज कम कराने के लिये पहुंचा। उसने आचार संहिता लागू होने की बात भी कहीं और डीजे नियमों के मुताबिक नहीं बजाया जाना बताया। इसी बात पर दुल्हे का पिता कमल भाटी आक्रोशित हो गया और उसने आरक्षक के साथ मारपीट शुरू कर दी। बारात में शराब पीकर नाच रहे लोगों ने भी आरक्षक के साथ मारपीट की। मामले की खबर लगते ही पुलिस पहुुंची। मारपीट करने वाले भाग निकले। घट्टिया थाना पुलिस ने पानबिहार पुलिस चौकी के आरक्षक से हुई मारपीट में उसका मेडिकल परीक्षण कराया और बारात लेकर आये मुकेश भाटी के साथ अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की धारा 353, 332, मारपीट की धारा 294, 506 और आचार संहिता का उल्लंघन करने की धारा 188, 34 का प्रकरण दर्ज कर लिया। रात में ही मारपीट करने वालों की तलाश शुरू की गई। वहीं शनिवार शाम माकडोन से दुल्हे के पिता मुकेश को गिर तार कर लिया गया। जिससे पूछताछ कर अन्य मारपीट में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है।