निनोरा टोल पर बस कंडक्टर पर चाकू से हमला- बीच बचाव में चार को लगी चोट, हमलावरों को गांव वालों ने घेरा
उज्जैन। इंदौर रोड निनोरा टोल पर रात 9:30 बजे के लगभग चाकूबाजी की घटना हो गई। बस कंडक्टर और उसके भाई के साथ तीन अन्य घायल हुए हैं। चाकू से हमला करने वालों को गांव वालों ने घेर लिया था। पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया है। मामले में हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया है। नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि ईगल बस पर कंडक्टर करने वाला तूफान पिता गिरधारी लाल प्रजापत निनोरा का रहने वाला है। नानाखेड़ा से वह इंदौर जा रही बस में सवार था, उसे अपने गांव निनोरा उतरना था। ईगल बस के पीछे ही दो बाइक पर सवार चार युवक आ रहे थे जिन्होंने ओवरटेक करने का प्रयास किया जिसके चलते बस से उन्हें कट लग गया। वह बस का पीछा करने लगे। निनोरा पहुंचने पर जैसे ही कंडक्टर तूफान प्रजापत घर जाने के लिए उतरा उस पर बाइक सवार युवको ने चाकू से हमला कर दिया। तूफान पर हमले होते देखा उसके गांव के परिचित भी मौके पर पहुंच गए। हमला करने वाले युवा कौन है रघुवीर अमन और रवि को भी चाकू मार दिए। तूफान का भाई राम प्रसाद बीच बचाओ में आया तो उसे पर भी चाकू से वार किया गया। एक के बाद एक चाकू मार रहे हमलावर को देख गांव वालों ने उन्हें घेर लिया और जमकर कुटाई कर दी। निनोरा टोल के समीप हुई घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई थी जिसके चलते इंदौर उज्जैन का यातायात भी थम गया था। चाकू बाजी की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी गांव वालों की भीड़ से हमलावरों को छुड़ाया गया और थाने लाया गया। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार मामले में हत्या के प्रयास की धारा 307 और 34 में प्रकरण दर्ज किया गया है। हिरासत में आए हमलावर नीलगंगा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है।