रतलाम में सीबीआई का छापा, मचा हड़कंप, नर्सिंग कॉलेज के निरीक्षण दल को कथित रिश्वतखोरी की शिकायत, संबंधित 5 लोगों को पकड़ा, सीबीआई ने देर रात तक लंबी पूछताछ की
ब्रह्मास्त्र (ओम त्रिवेदी) रतलाम ।
शहर में स्थित प्राइवेट तथा शासकीय नर्सिंग कॉलेज की तकनीकी भौतिक आदि निरीक्षण के लिए आए दल के सदस्यों को मोटा माल मांगने की शिकायत के बाद उनकी धर पकड़ की चर्चा जोरों पर है । ज्ञातव्य है कि नर्सिंग कॉलेज में अनेक अनियमितताओं का होना आम बात है, ऐसे में निरीक्षण दल को कॉलेज की कमियों की रिपोर्ट बनाकर उनमें त।ले लगवाने की नौबत तक ला सकते हैं ।इसी स्थिति का दुरुपयोग कर मोटा माल वसूलने का मौका मिल जाता है, लेकिन रतलाम में ऐसी स्थिति का दुरुपयोग करने की कोशिश भारी पड़ गई और लेने के देने पड़ गए हैं ।
सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि नर्सिंग कॉलेज के निरीक्षण दल को कथित रिश्वतखोरी की शिकायत के बाद सीबीआई तथा बाहरी दल बल ने रतलाम जिला चिकित्सालय स्थित नर्सिंग कॉलेज से पकड़ा है तथा उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर पूछताछ के लिए ले जाया गया ।सूत्रों ने बताया कि इस प्रकार की हुई बड़ी कार्रवाई की स्थानीय पुलिस अधिकारियों को भी कोई जानकारी नहीं है जबकि जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन ने कहा है कि इस प्रकार का घटनाक्रम हुआ है ,लेकिन ऑफीशियली कुछ भी नहीं बताया गया है।नर्सिंग कॉलेज के संचालकों ने भी माना है कि 2 दिन से निरीक्षण दल भोपाल सेआकर विस्तृत जांच में जुटा हुआ था, फिलहाल मिली अभी अभी जानकारी में आया है कि सर्किट हाउस के रूम नंबर दो में सीबीआई द्वारा देर रात तक लंबी पूछताछ की जा रही है तथा मामले को दबाने का प्रयास होने की चर्चा है।