स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए किसी भी उम्मीदवार ने नहीं दिया आवेदन
इंदौर। विधानसभा चुनाव में जहां लगभग सभी कांग्रेसी और अन्य उम्मीदवारों ने अपने-अपने विधानसभा के स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए आवेदन दिए थे और मतगणना तक निगरानी के लिए अपने प्रतिनिधि तैनात कर दिए थे, वहीं लोकसभा चुनाव में अब तक किसी भी उम्मीदवार ने नेहरू स्टेडियम में स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए कोई आवेदन नहीं दिया है। जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने मतगणना की तैयारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई उम्मीदवार इस तरह का आवेदन देता है तो नेहरू स्टेडियम में 24 घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी स्क्रीन लगाकर विशेष कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि मतगणना करने वाले कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली गई है। जल्द ही उन्हें मतगणना का प्रशिक्षण दिया जाएगा।