रेलवे ग्राउंड पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त जीम का शुभारंभ

 

-रेलवे वालों के लिए 300 रूपए महीना, और बाहरी को देना होंगे 500

उज्जैन। रतलाम मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने नई रेलवे कालोनी स्थिति ग्राउंड में आधुनिक सुविधाओं से युक्त जीम का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन रतलाम मंडल अध्‍यक्षा श्रीमती सपना अग्रवाल भी उपस्थित थी। निर्धारित सेवा शुल्क का भूगतान कर रेलवे एवं बाहर के व्यक्ति इसका उपयोग कर सकेंगे।

जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल खेमराज मीना ने बताया कि ‘स्‍वस्‍थ शरीर में ही स्‍वस्‍थ मन का वास होता है’  इसी परिकल्‍पना को साकार करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक  रजनीश कुमार के मार्गदर्शन एवं सचिव पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ रतलाम महेश कुमार गुप्‍ता के निर्देशन में नई रेलवे कॉलोनी रतलाम स्थित रेलवे ग्राउंड में आधुनिक सुविधाओं से युक्‍त जिम(व्‍यायामशाला) का निर्माण करवाया गया है। शुभारंभ अध्‍यक्ष पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ एवं मंडल रेल प्रबंधक रतलाम रजनीश कुमार द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान मंडल के सभी शाखाधिकारी एवं पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन रतलाम मंडल के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये रहेंगी दरें-
रेलवे ग्राउंड में व्‍यायामशाला का शुभारंभ हो जाने से खिलाडि़यों, रेलवे कर्मचारियों एवं उनके बच्‍चों तथा अन्‍य नागरिकों के लिए एक विशेष सुविधा मिल गई है। व्‍यायामशाला का उपयोग करने के लिए रेलवे द्वारा सामान्‍य दर का निर्धारण किया गया है जिसका भुगतान कर रेलवे एवं अन्‍य लोग भी व्‍यायामशाला का उपयोग कर सकते हैं। रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवार के लिए  प्रति व्‍यक्ति प्रति माह 300 रू तथा सालाना 3000रू तथा अन्‍य लोगों के लिए प्रति व्‍यक्ति प्रति माह 500 रू तथा सालाना 5000रू  निर्धारित किया गया है। यह जिम दो पालियों सुबह 06.30 बजे से 10.30 बजे तक तथा सायं 16.00 बजे से 21.00 बजे तक खुला रहेगा।