म० प्र० आर्टी बेट्री एनसीसी उज्जैन के शिविर में कैडेट्स को दिया गया परेड प्रशिक्षण
उज्जैन। शासकीय उत्कृष्ट उ० मा० वि० माधवनगर उज्जैन परिसर में चल रहे एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में रविवार को दुसरे दिन प्रातः 06 बजे से कैडेटों ने पी टी एवं योगा का अभ्यास किया। स्वल्पाहार के पश्चात उत्कृष्ट विधालय के मैदान में समस्त एनसीसी कैडैटस को परेड प्रशिक्षण दिया गया जिसमें सभी कैडेटस ने बडे उत्साहपूर्वक अभ्यास किया।
कैडेटों को ले० कर्नल गौरव थापा एनसीसी ने 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में शिविर की बिन्दुवार समस्त जानकारी दी । उन्होने कैडेटस को राष्ट्र व समाज की प्रमुख कड़ी बताया , एनसीसी कैडेटों की समाज में प्रमुख भूमिका रहती है प्रशिक्षण से कैडेटस के अन्दर राष्ट्र एवं समाज के लिए कार्य करने का भाव समा जाता है इसलिए एक एनसीसी कैडेटों दूसरे शिक्षार्थी से अलग एवं बेहतर नागरिक बनता है। एनसीसी कैडेटों को समय सारणी अनुसार डॉ मनोज द्विवेदी द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छत्ता के बारे में अध्यापन कराया गया, श्रीमति श्वेता शर्मा द्वारा एनसीसी का उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई। बीएचएमएसएस नन्दी द्वारा मेप रीडिंग की बिन्दुवार जानकारी दी गई। अतिरिक्त विषयों पर श्रीगति प्रमिला बघेल, श्रीमति अन्जना जायसवाल, सुरेश भीमावद एवं श्रीमति सीमा परमार एनसीसी अधिकारी द्वारा अध्यापन कराया गया। अतिथि उदभोदन विषय विशेषज्ञ प्रदीप चतुर्वेदी उ० मा० शि० रसायन विज्ञान उ० मा० विधालय ताजपुर द्वारा पर्यावरण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई जिससे कैडेटों में पर्यावरण संरक्षण के बारे में रूचि जागरत हुई।शिविर में स्वास्थ्य सम्बन्धि, भोजन, पेय जल आदि व्यवस्था युनिट के सुबेदार मेजर अशोक यादव द्वारा समूचित रूप से जा रही है।