प्रदेश का बहुचर्चित नर्सिंग घोटाला– इंदौर -रतलाम -भोपाल में शनिवार को ही डेरा डाल दिया था सीबीआई ने

इंदौर में काॅलेज संचालक और महिला के घर सहित तीन जगह छानबीन, सबसे पहले घूसखोर सीबीआई अफसर को दबोचा

इंदौर। नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में कॉलेज की सही रिपोर्ट देने के बदले रिश्‍वत मामले में दिल्ली से आई सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को ही इंदौर -रतलाम- भोपाल में डेरा डाल दिया था। टीम ने स्थानीय अफसरों को कार्रवाई से दूर रखा और उन जगहों की रैकी की जहां कार्रवाई की जानी थी। सीबीआई अफसरों ने स्थानीय अफसरों को भी कार्रवाई से दूर रखा।

दिल्ली से आए निरीक्षक स्तर के अधिकारी सबसे पहले खजराना थाना क्षेत्र अंतर्गत पाश काॅलोनी पाकीजा लाइफ स्टाइल पहुंचे और तनवीर खान के घर छापा मारा।
निरीक्षक ने घर वालों के फोन कब्जे में कर लिए और घर का दरवाजा लगा दिया। तड़के करीब चार बजे तक घर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। टीम तनवीर को लेकर रवाना हो गई। तनवीर कार शोरूम में काम करता है।

निरीक्षक स्तर के एक अन्य अधिकारी ने स्कीम-140 स्थित संपत फार्म में ओमगिरी गोस्वामी के बंगले में छापामार कार्रवाई की। गोस्वामी का खंडवा रोड पर नर्सिंग कालेज है। एजेंसी ने गोस्वामी के घर में छानबीन की। इस दौरान प्रीति तिलकवार और वेदप्रकाश शर्मा नामक व्यक्ति के आमने-सामने भी पूछताछ की गई।
देर रात पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर रवाना हो गई। सूत्रों के मुताबिक रविवार दोपहर टीम ने महालक्ष्मीनगर (लसूड़िया) और खंडवा रोड स्थित एक काॅलेज में भी सर्चिंग की, लेकिन कार्रवाई के बारे में नहीं बताया। दोपहर को टीम ने जिला कोर्ट में रिमांड कोर्ट में कुछ लोगों को पेश किया और अधिकारी भोपाल रवाना हो गए।
उल्‍लेखनीय है कि मप्र के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाला मामले में सीबीआई के दल ने शनिवार शाम सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया ।
इस मामले में सीबीआई ने इंदौर के साथ ही भोपाल, रतलाम आदि जगह पर एक साथ कार्रवाई की। नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में कॉलेज की सही रिपोर्ट देने के बदले सीबीआई निरीक्षक राहुल राज ने रिश्वत की मांग की थी। उसे सीबीआई टीम ने 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

मलय नर्सिंग कॉलेज की चेयरमैन अनिल भास्करन और प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन को भोपाल के आंचल अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया है। मलय नर्सिंग कॉलेज के रिश्वत देने वाले चेयरमैन और प्रिंसिपल समेत सीबीआई निरीक्षक के साथ मामले में दलाल सचिन जैन को भी गिरफ्तार किया गया है।
अभी तक दिल्ली सीबीआई टीम ने सीबीआई निरीक्षक समेत कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई को इन सभी की 10 दिन की रिमांड मिली है। सेक्शन 120-बी भादवि, r/w आर/, डब्ल्यू धारा 7, 7А, 8, 9, 10 & 12 पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

घूसखोर सीबीआई अफसर के घर से मिले सोने के बिस्कुट, 8 लाख नगद

रेड में घूसखोर सीबीआई निरीक्षक राहुल राज के घर तलाशी में 7 लाख 88 हजार कैश, 2 गोल्ड के बिस्किट भी किए गए हैं। पकड़े गए आरोपी में रविराज भदोरिया के यहां से 84.65 लाख की जब्ती, प्रीति तिलकवार के यहां से करीब 1 लाख रुपए और डायरी की जब्त की गई है। वेद प्रकाश शर्मा,तनवीर खान और ओम गिरी गोस्वामी को पेश किया गया है।