भोपाल में आज कांग्रेस के बड़े नेताओं और प्रत्याशियों की बैठक
भाजपा ने ली चुटकी, कांग्रेस में भगदड़ और पीसीसी के असहयोग के मुद्दे भी उठेंगे
भोपाल। राजधानी में आज कांग्रेस के बड़े नेताओं एवं लोकसभा प्रत्याशियों की बैठक हो रही है। कांग्रेस के एमपी प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह बैठक लेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद रहेंगे।
बैठक के बारे में भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने चुटकी ली है कि कांग्रेस के मध्यप्रदेश के प्रभारी ने भोपाल में कांग्रेस की एक बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें कांग्रेस में मची भगदड़ , चुनाव के दौरान की परेशानियों पर भी चर्चा होगी।सुना है कि कई नेता इस बैठक में जीतू पटवारी की कार्यशैली के ख़िलाफ़ जमकर मुखर होने की तैयारी कर रहे है।
चुनाव के दौरान पीसीसी के असहयोग की भी शिकायत की तैयारी कई प्रत्याशियों ने कर रखी है। सुना है कि कमलनाथ और नकुलनाथ ने इस बैठक में आने से मना कर दिया है।
दिग्विजय सिंह भी आना नहीं चाहते है , उन्हें बैठक में आने के लिये मनाने के प्रयास जारी है।
चलते चुनाव में तीन विधायकों के पार्टी छोड़ने को भी कुछ नेता इस बैठक में मुद्दा बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
पटवारी के गृह नगर इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के पार्टी छोड़ने व उसके बाद हुई पार्टी की किरकिरी का दोष भी जीतू पटवारी के सर माँड़ने की तैयारी भी कुछ नेताओ ने कर रखी है।
उमंग सिंघार गुट और पटवारी गुट भी एक दूसरे के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहा है। कुल मिलाकर जीतू पटवारी को चुनाव परिणाम के बाद निपटाने की तैयारी इस बैठक के माध्यम से पर्दे के पीछे से कुछ बड़े नेताओ द्वारा रची जा रही है।सुना है कि प्रभारी कल कुछ नेताओ ने अलग से चर्चा भी करेंगे और सारी रिपोर्ट बनाकर नेतृत्व को सौपेंगे।