हर्षितसिंह राणावत ने बढ़ाई उज्जैन शहर की शान: राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता में उज्जैन ने 2 गोल्ड सहित 11 मेडल जीते
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। छठी राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता में अलग-अलग वजन वर्ग में उज्जैन की टीम ने गोल्ड सहित 11 मेडल हासिल किए। सागर में हुई इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 20 जिलों के 300 खिलाड़ियों ने भागीदारी की। इसमें उज्जैन के 17 खिलाड़ी शामिल थे। कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. राजेश त्रिवेदी एवं सह सचिव मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हर्षित सिंह,याशी मंडलोई ने गोल्ड मेडल जीता। इसी तरह वीरा हेरा और प्रज्ञा चौहान ने सिल्वर मेडल, अर्णब राठौर, लक्ष्य गहलोत, कबीर अब्बास, खुशी भाटी, पीयूष नागवंशी, ममता गोलवी, मुनीर अब्बास ने ब्रांज मेडल जीते। तनीषा, जयेश चौहान, पूजा गोलवी, भारत सोलंकी, आयुष नागवंशी और मोहम्मद जैद नागोरी का प्रदर्शन सराहनीय रहा। टीम कोच जमीर अब्बास और टीम मैनेजर ममता गोलवी थे। सभी खिलाड़ी 15 से 19 फरवरी में हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए हैं। विजयी खिलाड़ियों की उज्जैन रेलवे स्टेशन पर कोच व अन्य लोगों ने अगवानी की तथा हार फूल से उनका स्वागत किया।