मासूम बच्चों को जहर देने के बाद मां ने भी खाया
– उपचार के दौरान मां की मौत, बच्चों की हालत में स्थिर
उज्जैन। मानसा के रहने वाले परिवार की महिला ने रविवार को उज्जैन आने के बाद देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया। उसने अपने दो बच्चों को भी जहर दिया है। रात 3 बजे तीनों को जिला अस्पताल लाया गया था जहां महिला की मौत हो गई। दोनों बच्चे आईसीयू में भर्ती हैं जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि दिलीप बिल्डकॉन कंपनी में काम करने वाला कमल त्रिवेदी का परिवार मनासा में रहता है जिनका एक मकान उज्जैन रतन एवेन्यू कॉलोनी में बना हुआ है। रविवार को कमल की पत्नी सीमा अपने दो बच्चों अक्षत 14 वर्ष और माही 10 वर्ष के साथ उज्जैन पहुंची थी। रतन एवेन्यू के मकान में देर रात सीमा ने जहर खा लिया और अपने दोनों बच्चों को भी खिला दिया। हालत बिगड़ने पर अक्षत ने मोबाइल पर परिजनों को सूचना दी। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस भी पहुंच गई। दोनों बच्चों और सीमा को जिला अस्पताल लाया गया जहां कुछ देर बाद सीमा की मौत हो गई। दोनों बच्चों को चरक भवन के आईसीयू में भर्ती किया गया है जहां उनकी हालत स्थिर होना बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।