युवक पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

उज्जैन। शिवशक्ति नगर में 9 मई को युवक पर हुए प्राणघातक हमले के एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जहां से उसे एक पुराने मामले में जेल भेजा गया है। पुलिस ने उसके 2 साथियों को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को न्यायालय में पेश किया। अब कोर्ट में सरेंडर करने वाले आरोपी को पुलिस प्रोटेक्शन रिमांड पर पूछताछ के लिये जेल से थाने लेकर आयेगी।पिलियाखाल आगररोड पर रहने वाला रोहित पिता शांतिलाल प्रजापति 9 मई को अपना डंपर सुधरवाने के लिये शिवशक्ति नगर आया था। पुरानी रंजीश के चलते उस पर चाकू-पाइप से चिमनगंज थाना क्षेत्र के बदमाश छिंगू उर्फ यशवेन्द्र बुंदेला निवासी मोहननगर ने अपने 2 साथी मोहित उर्फ काला पिता परमानंद कुशवाह निवासी फाजलपुरा और उदय उर्फ बाबू पिता जितेन्द्र बसोड़ के साथ मिलकर हमला कर दिया था। गंभीर घायल रोहित को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। चिमनगंज थाना पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास की धारा 307 का प्रकरण दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू की थी। पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती उससे पहले शुक्रवार को छिंगू बुंदेला ने पुराने मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया था। उसके साथी साथी मोहित और उदय फरार चल रहे थे। दोनों को रविवार रात पुलिस उनके क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को सोमवार दोपहर न्यायायल में पेश किया गया, जहां दोनों को भी जेल भेजा गया है।