उल्टियां करते देखे पड़ोसी ने रात 3 बजे बुलाई एम्बुलेंस मायके से लौटी महिला ने पुत्र-पुत्री के साथ खाया जहरीला पदार्थ

उज्जैन। 15 दिनों से मायके में रह रही महिला 2 बच्चों के साथ रविवार को ससुराल लौटी, दिन में बाजार से खरीददारी की और रात में पुत्र-पुत्री को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद खुद भी खा लिया। हालत बिगड़ने पर पुत्र ने नाना को मोबाइल पर कॉल किया। नाना ने पड़ोसी को आवाज देने की बात कहीं। पड़ोसी के आने पर तीनों उल्टियां करते दिखाई दिये। रात 3 बजे एम्बुलेंस बुलाई गई। अस्पताल लाने पर महिला की मौत हो गई। बच्चों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
चिमनगंज थाना एसआई प्रियंका नायक ने बताया कि रविवार-सोमवार रात 3 बजे रतन एवेन्यू में रहने वाली सीमा पति कमल त्रिवेदी 40 वर्ष, उसके पुत्र अक्षत 14 वर्ष और पुत्री माही 10 वर्ष को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया था। कुछ देर बाद सीमा की मौत होने की खबर मिली। पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तो सामने आया कि सीमा ने जहर खाया था, उसने अपने दोनों बच्चों को भी जहर दिया है। तबीयत बिगड़ने पर अक्षत ने अपने नाना बालूसिंह त्रिवेदी निवासी ग्राम धुलेटिया थाना भैरवगढ़ को मोबाइल पर जानकारी दी थी। वह रात में ही अस्पताल पहुंचे गये थे। जिन्होने बताया कि सीमा 15 दिनों से बच्चों के साथ मायके में थी, उसी बहन भी आई थी। रविवार का रतन एवेन्यू लौटी थी। सबकुछ ठीक था, वह मूलरूप से मनासा मंदसौर में रहती है। उसके पति की मंदसौर में निजी कंपनी में नौकरी है। पति मंदसौर में है। एसआई नायक ने बताया कि मृतक सीमा के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है कि मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं। मायके और ससुराल वालो का दोष नही है। मंदसौर से बुलाया था सास को उज्जैन बताया जा रहा है कि घटना के समय रतन एवेन्यू स्थित मकान में सीमा और बच्चों के साथ सास भी मौजूद थी। वह अलग कमरे में सो रही थी। वृद्ध होने पर पड़ोसी ने उन्हे नहीं जगाया था। सीमा और उसके बच्चों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रवाना कर दिया था। सुबह सीमा की मौत की खबर सास को दी गई। पुलिस ने जानकारी ली तो सास का कहना था कि सीमा मायके से उन्हे कॉल किया था और उज्जैन बुलाया था, सीमा ने कहा था कि पूजा रखी है, आप भी आ जाना। वह भी रविवार को ही रतन एवेन्यू पहुंची थी। पुत्र बोला मम्मी ने दिया था रात 2 बजे चूरण सीमा की मौत के बाद दोनों बच्चों को चरक भवन में भर्ती किया गया था। जहां से सुबह परिजन दोनों को परिजन निजी अस्पताल लेकर चले गये। दोपहर में चिमनगंज थाना एसआई सुरेन्द्र मंडलोई बच्चों के बयान दर्ज करने पहुंचे। जहां पुत्र अक्षत ने बताया कि मम्मी दिन में बाजार लेकर गई थी। शाम को वापस लौटे थे। खाना खाने के बाद टीवी देखी। मम्मी ने पापा से मोबाइल पर बात भी की थी। उसके बाद हम सोने चले गये। रात 2 बजे मम्मी ने उन्हे जगाया और चूरण दिया। पूछने पर कहा कि गर्मी ज्यादा है, चूरण खा लो। उन्होने अपने साथ से मुझे और बहन को खिलाया था, उसके बाद पानी पिलाकर चली गई। कुछ देर बाद घबहराट हुई तो बिस्तर से उठा। मम्मी उल्टियां कर रही थी। परिजनों के दर्ज किये जाएगें बयान एसआई प्रियंका नायक ने बताया कि सीमा का पोस्टमार्टम कराया गया है। मायके और ससुराल पक्ष के लोग आ गये थे। परिजनों के अनुसार सीमा का विवाह 2010 में हुआ था। लेकिन परिजनों ने किसी प्रकार के विवाद की कोई बात नहीं बताई। कुछ दिन बाद परिजनों को बयान के लिये बुलाया जाएगा। उसके बाद ही सीमा द्वारा उठाये गये कदम और बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाने की वजह सामने आ पायेगी।