मालीपुरा में जमा हुए समाज के लोग, एसपी पहुंचे माली समाज के 2 पक्षों के बीच विवाद के बाद कोतवाली थाने का घेराव
उज्जैन। मालीपुरा में माली समाज के 2 पक्षों में सोमवार रात विवाद हो गया। एक पक्ष से अभिभाषक संघ मैदान में आ गया। दूसरे पक्ष से पूरा माली समाज के लोग एकत्रित हो गये और कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। मालीपुरा में जाम के हालत बन गये। विवाद की खबर लगने पर एसपी प्रदीप शर्मा मालीपुरा पहुंचे और मामला शांत कराकर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की बात कहीं। मालीपुरा में रामी माली समाज की पंचायत द्वारा समाज के ही अभिभाषक लोकेश वर्मा को एक मकान किराये पर दिया गया था। जहां चार सालों से लोकेश वर्मा अपना कार्यालय संचालित कर रहे है। उनके द्वारा किराया नहीं दिया जा रहा था। जिसको लेकर समाज के सचिव लोचन गोयल द्वारा कुछ दिनों पहले कोतवाली थाने पर शिकायती आवेदन दिया गया था। सोमवार शाम को समाज के मंदिर पर मिटिंग रखी गई थी। जिसमें समाज अध्यक्ष पियुष पिता द्वारकाधीश चौहान के साथ समाज के लोग एकत्रित हुए थे। जहां अभिभाषक लोकेश वर्मा को बुलाया गया। लेकिन बात बनने की बजाय बिगड़ गई और विवाद हो गया। जिसमें पियुष चौहान और एक घायल हो गया। समाज के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया और मामले में प्रकरण दर्ज किया। वहीं अभिभाषक लोकेश वर्मा की ओर से अभिभाषक संघ सामने आ गया। लोकेश वर्मा ने बताया कि समाज के लोगों ने उनके आॅफिस में घुसकर तोड़फोड़ की है। उनके और परिवार के साथ मारपीट की गई है। जबकि जिसे मकान में उनका कार्यालय है, उसको लेकर न्यायालय में परिवार भी दायर किया जा चुका है। अभिभाषक संघ का कहना था कि अगर लोकेश वर्मा के साथ हुई मारपीट और कार्यालय में तोड़फोड़ के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो मंगलवार दोपहर सड़को पर उतरेगें। समाज के 2 पक्षों के बीच हंगामा होता देख सैकड़ो की संख्या में समाजजन मालीपुरा में एकत्रित हो गये थे। जिसके चलते एसपी प्रदीप शर्मा को मालीपुरा पहुंचना पड़ा। उन्होने दोनों पक्षों से चर्चा कर मामला शांत कराया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।