एक चूक ने आईडीए के 100 करोड़ फंसा दिए, 808 फ्लैट बगैर बिके हो रहे कंडम
ब्रह्मास्त्र इंदौर। एक बड़ी चूक ने इंदौर विकास प्राधिकरण के 100 करोड़ रुपये फंसा दिए। प्राधिकरण ने योजना 155 में 100 करोड़ रुपए की लागत से करीबन 847 फ्लैटों का निर्माण कुछ वर्ष पूर्व किया था। एप्रोच रोड यानी जाने का रास्ता बनाए बगैर ही इन फ्लैटों का निर्माण कर दिया, जिसके कारण अभी तक मात्र 21 प्रतिशत यानि 39 फ्लैट ही बिक सके हैं। शेष बने पड़े ये 808 फ्लैट कंडम हो रहे हैं, सो अलग। अब प्राधिकरण के नवागत अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने दौरा कर एप्रोच रोड बनाने की बात कही है।प्राधिकरण खुद या निगम की सहायता से एप्रोच रोड बनाएगा, ताकि सुपर कॉरिडोर से सीधी कनेक्टीविटी हो सके और आईटी कम्पनियों के लोग ही ये सस्ते फ्लैट ले सकें। 20 से 25 लाख रुपए कीमत के ये फ्लैट पिछले कई वर्षों से बने पड़े हैं और पिछले दिनों प्राधिकरण ने इन फ्लेटों की कीमतों में कुछ कमी भी की थी। मगर प्रॉपर एप्रोच रोड नहीं बनने के कारण लोग इन फ्लैटों को लेने से कतराते रहे हैं, जबकि प्राधिकरण की अन्य योजनाओं में बने फ्लैटों की बुकिंग अच्छी रही है। खासकर आनंद वन में तो महंगे फ्लैट भी आसानी से बिके।