सम्मान के साथ किया अन्तिम संस्कार

सुसनेर। समीप के ग्राम मालनवासा में गत दिनों एक सांड की मौत के बाद ग्रामीणों ने विधी-विधान से इसका अन्तिम संस्कार करवाया। ग्रामीणों के अनुसार पशु कोई भी हो उसको जन्म से पहले और मृत्यु के बाद दोनो की समय सम्मान मिलना चाहिए। यही संदेश देने के लिए उन्होनें साड का सम्मान पूर्वक अन्तिम संस्कार किया है।

Author: Dainik Awantika