दिन भर आसमान से बरसी आग शाम को बारिश ने दी राहत
शुजालपुर। मई माह की शुरूआत से ही क्षेत्र में गर्मी का पारा निरंतर बढ़ रहा है। सोमवार को क्षेत्र में तापमान 45 डिग्री के लगभग पहुंच गया। सुबह से ही सूर्य के तेवर तीखे रहे और दोपहर में तो भीषण गर्मी ने लोगों को खासा परेशान किया। सुबह 10 बजे बाद से ही तापमान 40 डिग्री को पार कर गया था और दोपहर 3 बजे के लगभग 45 डिग्री को छू गया। नगर में शाम 4 बजे बाद तेज हवा चलने लगी और आसमान में बादल छा गए जो कि नगर सहित आसपास के अंचलों में लगभग 25 मीनिट तक बरसे। बेमौसम इस बारिश ने लोगों को गर्मी से कुछ राहत दी। नगर में इन दिनों रहवासी भीषण जल संकट से जुझ रहे है, सोमवार को आसमान से जब तेज पानी बरसा तो कई घरो के बाहर छत से नीचे गिरने वाले बारिश के पानी को बर्तनों में नागरिक भरते नजर आए। इस पानी को वे पेयजल के रूप में तो उपयोग नहीं कर सकते लेकिन अन्य उपयोग के लिए पानी नागरिकों ने भरा।