इंदौर जिला प्रशासन ने इलेक्शन कमिशन को उपचुनाव कराने का भेजा प्रस्ताव
पंचायत अध्यक्ष के साथ पार्षद के लिए होना है प्रकिया
इंदौर। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब इंदौर जिले में होने वाले उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है दर्शन कुछ माह पहले जनपद पंचायत क्या अध्यक्ष के साथ इंदौर के वार्ड क्रमांक 83 के भाजपा पार्षद कमल किशोर लड़ा का आकस्मिक निधन हो गया था।
इसी के बाद से यहां से खाली हो गई है इलेक्शन कमीशन के नियम अनुसार सीट खाली होने के 6 माह के अंदर फिर से चुनाव की प्रक्रिया शुरू करना होती है।
इसी संबंध में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन पर इंदौर के निर्वाचन विभाग द्वारा इस प्रक्रिया को लेकर आवेदन कर दिया गया है।
लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद उपचुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी जाएगी।
इसी तरह से प्रदेश के अन्य कई जिले हैं जहां पर उपचुनाव किसने किसी कारणवश होना है। ऐसी स्थिति में प्रदेश में सभी उपचुनाव एक समय में तय किए जा सकते हैं। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद इलेक्शन कमिशन की ओर से उपचुनाव को लेकर कोई दिशा निर्देश मिल सकते हैं।