बैतूल में फूड पॉइजनिंग से 6 वर्षीय बच्चे की मौत
एजेंसी बैतूल
बैतूल में फूड पॉइजनिंग से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। 12 अन्य जिला अस्पताल में भर्ती हैं। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। पारिवारिक कार्यक्रम में ही भोजन करने के बाद सबकी तबीयत बिगड़ी।
मेडिकल आॅफिसर डॉ. स्वाति मिश्रा ने बताया कि बैतूल बाजार कस्बे में रमेश गूलर के बेटे की मौत के बाद कुछ रिश्तेदार उनके घर आए थे। 19 मई की शाम सभी लोगों ने घर में ही टमाटर की चटनी, रोटी और दाल-चावल खाए। रात में एक-एक कर 8 महिला, दो पुरुष और तीन बच्चों को पेट दर्द, उल्टी-दस्त के बाद बुखार आ गया।