सिंगापुर एयरलाइंस का प्लेन टबुर्लेंस में फंसा, एक की मौत

सिंगापुर। सिंगापुर एयरलाइन्स की फ्लाइट 21 मई को म्यांमार के आसमान में एयर टबुर्लेंस में फंस गई। अचानक लगे झटकों से 73 साल के ब्रिटिश पैसेंजर की मौत हो गई। 30 घायल हो गए। फ्लाइट लंदन से सिंगापुर जा रही थी। सिंगापुर एयरलाइन्स की बोइंग 777-300एफ फ्लाइट ने लंदन से भारतीय समय के मुताबिक देर रात 2.45 बजे उड़ान भरी थी। टेकआॅफ के 11 घंटे बाद फ्लाइट म्यांमार के एयरस्पेस में 37 हजार फीट पर खराब मौसम की वजह एयर टबुर्लेंस में फंस गई। इस दौरान कई झटके लगे। विमान 5 मिनट के अंदर 37 हजार फीट की ऊंचाई से 31 हजार फीट की ऊंचाई पर आ गया।

Author: Dainik Awantika